भीलवाड़ा में सकल जाट समाज द्वारा आयोजित तृतीय जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिक्षा के प्रति जागरूकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला। अजमेर जिले के ग्राम पांडोलाई की निवासी महादेव गढ़वाल की पुत्री सोनिया गढ़वाल ने शादी के दिखावे को त्यागते हुए अपने विवाह के खर्च को शिक्षा पर लगाने का निर्णय लिया है।