जयपुर। रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-समस्तीपुर और जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में श्रीगंगानगर से 9 से 16 नवम्बर तक (2 ट्रिप) और समस्तीपुर से 11 से 18 नवम्बर तक विस्तार किया जाएगा। इसी प्रकार, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में जोधपुर से 8 से 15 नवम्बर तक (2 ट्रिप) और पटना से 9 से 16 नवम्बर तक (2 ट्रिप) बढ़ाई जाएगी।

