जयपुर। रेलवे द्वारा त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को रात 10:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर शनिवार को रात 3:40 बजे पहुंचेगी और 3:50 बजे प्रस्थान कर रविवार को दोपहर 12:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी तरह, कोलकाता-जोद्धपुर स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर (रविवार) को कोलकाता से दोपहर 3:25 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर सोमवार को रात 10:55 बजे पहुंचेगी और रात 11:05 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, एनएससीबी जंक्शन गोमो, धनबाद, प्रधान खांटा जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बेण्डेल और नैहाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

