जयपुर के अस्पताल में सफल स्पाइन सर्जरी से कबड्डी खिलाड़ी को मिली नई जिंदगी

जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जटिल स्पाइन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस सर्जरी ने मालपुरा निवासी एवं राज्य स्तर पर कबड्डी खिलाड़ी रह चुके 43 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम को फिर से जीवन की नई राह दी है। काम करते समय वजन उठाने के कारण मोहम्मद इस्लाम की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद से उनकी नाभि से नीचे का हिस्सा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था और वे पूरी तरह बिस्तर पर आश्रित हो गए थे। यहां तक कि पेशाब का भी एहसास नहीं होता था।

अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि इस जटिल मामले का निदान कर डी12–एल1 स्पाइन सर्जरी की गई। विशेष बात यह रही कि ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक ‘ओ-आर्म नेविगेशन’ का प्रयोग किया गया, जिससे सर्जरी और अधिक सटीक एवं सुरक्षित तरीके से संभव हुई। ऑपरेशन टीम में डॉ. पंकज गुप्ता के साथ डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. रविंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. अनमोल, डॉ. फोरम मेहता तथा डॉ. संदर्भ गौतम शामिल रहे। टीम के सामूहिक प्रयासों से यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। ऑपरेशन के आठ महीने बाद आज मोहम्मद इस्लाम फिर से सामान्य दिनचर्या जी रहे हैं।

वे स्वयं चल-फिर सकते हैं, अपने दैनिक कार्य कर रहे हैं और पेशाब का संकेत भी मिलने लगा है। डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि, ऐसी स्पाइन इंजरी से पीड़ित हजारों मरीज जानकारी के अभाव में जीवन भर बिस्तर तक सीमित हो जाते हैं, जबकि समय पर सही इलाज और आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर उन्हें पूर्ण स्वस्थ बनाया जा सकता है। खास बात यह रही कि ऑपरेशन राज्य सरकार की मां योजना के तहत निशुल्क किया गया।

Share This Article
Exit mobile version