18 दिन के बच्चे की संदिग्ध मौत पर पिता ने एफआईआर दर्ज कराई

जोधपुर। शहर के रातानाडा स्थित नेहरू कॉलोनी में शनिवार सुबह 18 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई, बच्चे की मौत को लेकर नरबलि की आशंका भी जताई जा रही है। बच्चा अपनी मौसी के घर में था। पिता ने बच्चे की मौसियों पर हत्या की आशंका जताते हुए एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं शनिवार दोपहर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। इधर बच्चे की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं लेकिन पुलिस ने मौके की स्थिति का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। पूछताछ के लिए बच्चे के मौसी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मां के साथ मौसी के घर थाएयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि नेहरू कॉलोनी निवासी पूनाराम सांसी के पहले से एक बेटा है। 18 दिन पहले उसका एक और बेटा हुआ था। दूसरा बेटा मौसी के पास मां के साथ था। शनिवार सुबह उसे सूचना मिली कि बच्चे को अस्पताल लाया गया है, उसकी मौत हो गई है। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली।

इस पर रात्रिकालीन अधिकारी अस्पताल पहुंचे और फिर संबंधित थाने में सूचना दी। गला दबाकर मारने की आशंका मासूम की मौत को लेकर आशंका है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। पड़ौस से पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि परिवार के लोग आपस में झगड़ते रहते थे। घर में कलह ना हो इसलिए नरबलि की आशंका जताई। फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच में जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version