राजस्थान के बाड़मेर के रीको थाना क्षेत्र के शिवनगर में झुंझुनूं जिले के कासनी गांव निवासी मुकेश कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को आरोपी शिक्षक मानाराम के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। साथ ही मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।