शिक्षक सम्मेलन में लंबित मांगों को पूरा करने की अपील

जयपुर। दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन ‘शिक्षकों की पदोन्नति करने, लंबित मांगों को पूरा करने और शिक्षकों से केवल पढ़ाई ही कराने के संकल्प’ के साथ सम्पन्न हो गए। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर उनकी समस्याओं को दूर करे, ताकि शिक्षक पूरी तरह से शिक्षा कार्य में रत हो सकें। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने महात्मा गांधी विद्यालयों में शेष चयनित शिक्षकों को शीघ्र पदस्थापित करने और शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की गई।

सम्मेलन में शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य करने, प्रतियोगी परीक्षाओं में एक पारी में ही ड्यूटी लगाने और लंबित डीपीसी को शीघ्र निस्तारित करने पर जोर दिया गया। प्रदेश सभाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा ने वरिष्ठ अध्यापकों से व्याख्याता पद पर पदोन्नति दीपावली से पूर्व पूरी करने की मांग रखी। प्रदेश पर्यवेक्षक अंजनी कुमार शर्मा की देखरेख में सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष और ओमप्रकाश जिला मंत्री चुने गए। पुरस्कृत शिक्षक फोरम का अधिवेशन पुरस्कृत शिक्षक फोरम, जयपुर जिला इकाई की ओर से आनंदीलाल पोद्दार मूकबधिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ।

अध्यक्षता फोरम अध्यक्ष निर्मल ग्रोवर ने की जबकि मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने की। जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और पुरस्कृत शिक्षकों की सुविधाओं पर चर्चा हुई। शिक्षक संघ प्रगतिशील का अधिवेशनराजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला अधिवेशन और महासमिति का खुला अधिवेशन हवा सड़क स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा ने शिक्षकों को समाज निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश कुमार यादव ने की।

जिलाध्यक्ष शेर सिंह धाकड़ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि शिक्षकों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एक्ट बनाने सहित 21 प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। चुनाव में शेर सिंह धाकड़ जिलाध्यक्ष, दिनेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बृजमोहन चौधरी सभाध्यक्ष, हरिनारायण शर्मा उप सभाध्यक्ष, गिर्रार खण्डेलवाल व हेमलता जाट उपाध्यक्ष, सुभाष विश्नोई जिलामंत्री, नम्रता यादव महिला मंत्री, महेंद्र प्रजापति कोषाध्यक्ष और निर्मल सिंह अतिरिक्त जिला मंत्री चुने गए।

Share This Article
Exit mobile version