अजमेर। राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा समय सारिणी के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर आरपीएससी सचिव का पुतला फूंका। संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम आरपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित 11 सूत्री मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा। कलक्ट्रेट के बाहर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दीपावली की छुट्टियों में प्रतियोगी परीक्षाएं कराने पर आक्रोश जताया और सचिव मेहता का पुतला जलाया।
प्रदेश महामंत्री आचार्य ने बताया कि आरपीएससी सचिव ने 12 से 17 अक्टूबर को प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने की समय सारिणी जारी की है जबकि शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर में संशोधन करते हुए 13 से 24 अक्टूबर तक दीपावली मध्यावधि अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षकों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार को परिवार सहित मनाने की खुशी पर आरपीएससी ने पानी फेर दिया है। 19 अक्टूबर को धनतेरस और 20 अक्टूबर को दीपावली है।
शिक्षक दूरदराज से इन छुट्टियों में अपने परिवार के पास पहुंचते हैं लेकिन इस बार प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी लगने से उन्हें त्यौहार घर पर मनाने की खुशी नहीं मिल पाएगी।