भ्रष्टाचार के मामले में तहसीलदार की गिरफ्तारी, 80 हजार की रिश्वत ली

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को भरतपुर जिले में नदबई तहसीलदार विनोद कुमार मीना को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत मिली थी जिसमें परिवादी ने बताया कि उसकी जमीन का आर.ए.ए. कोर्ट भरतपुर से स्टे हटने के बाद म्यूटेशन खोलने के लिए तहसीलदार ने 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

इस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उपमहानिरीक्षक श्राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और तहसीलदार विनोद कुमार मीना को परिवादी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।

Share This Article
Exit mobile version