जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तहसील नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का आर.ए.ए. कोर्ट भरतपुर से स्टे हटने के बाद म्यूटेशन खोलने की एवज में तहसीलदार विनोद कुमार मीना अस्सी हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिसके बाद भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद कुमार को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।