38 तहसीलदार और 42 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण की जानकारी

अजमेर। राजस्व मंडल ने गुरुवार को आदेश जारी कर 38 तहसीलदार और 42 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए हैं। यह आदेश प्रशासनिक सुधार विभाग से वर्तमान में लागू प्रतिबंध के क्रम में प्राप्त शिथिलन के अनुसरण में प्रशासनिक कारणों से किए गए हैं। राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार महावीर प्रसाद ने इन सभी कार्मिकों को उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए तुरंत प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। मण्डल द्वारा तहसीलदारों की जारी तबादला सूची में 25 रिक्त पदों पर तहसीलदारों को पदस्थापित किया गया है।

इनमें राजस्व मंडल के तहसीलदार रवि प्रकाश गुप्ता को दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा तहसील के रिक्त पद पर तथा अजमेर जिले में आरआरटीआई के तहसीलदार ज्ञानचंद शर्मा को तहसीलदार निर्वाचन जिला खैरथल-तिजारा के रिक्त पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी कड़ी में पीसांगन के नायब तहसीलदार प्रकाश चंद बोहित को उप तहसील देवलिया कलां में रिक्त पद पर, अमित जिन्दौलिया को चितावा जिला डीडवाना-कुचामन से अजमेर जिले में नायब तहसीलदार उप तहसील अरड़का तथा जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर के सरकारी पैरोकार पवन कुमार मिश्रा को नायब तहसीलदार पुष्कर के रिक्त पद पर पदस्थापित किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version