बीकानेर। बज्जू थाना पुलिस ने एसबीआई बीकमपुर बैंक ब्रांच से एक बंदूक व 27 कारतूस चुरा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार आधी रात लगभग पौने बारह बजे चोर बैंक के का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जब चोर यहां से रुपए चुरा नहीं सके तो वह बैंक से 12 बोर की बंदूक और कारतूस ले गए। ब्रांच मैनेजर शिवा पांडे की ने शनिवार को चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में बैंक के अंदर घुसा चोर दिखाई दे रहा है।
हालांकि चोर ने बैंक में लगे कुछ कैमरों को भी बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि चोर ने ब्रांच का ग्रिल गेट और शटर को तोड़ा और अंदर आ गया। कैश रूम का ग्रिल तोड़ा और स्ट्रॉन्ग रूम खोलने का प्रयास किया लेकिन वे रुपए चोरी नहीं कर पाए।

