जैसलमेर। पुलिस थाना रामगढ़ ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, लूट और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक प्रेस नोट में बताया कि 09 अगस्त 2025 को प्रार्थी रंजितकुमार, जो टोल नाका लाणेला पर आईटी के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि उसी रात सिल्वर कलर की गेटवे गाड़ी में तीन व्यक्ति आए और उन पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने लाठी, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला करते हुए दो बूथों के कांच तोड़ दिए और बूथ के अंदर लगे कंप्यूटर, कैमरे, सर्वर, प्रिंटर, यूपीएस और कीबोर्ड को तोड़ दिया।
इसके अलावा, उन्होंने बूथ में बैठे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और नकद रुपये लूटकर भागने लगे। इस दौरान उन्होंने सायरन, सायरन की लाइट, बुम बेरियर और फॉक लाइट को भी तोड़ दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन में पुलिस ने आरोपियों अजयपालसिंह, गैनाराम और द्वारकाराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।