जयपुर। झालाना लेपर्ड रिजर्व से बुधवार को अच्छी खबर सामने आई। यहां सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को वह दृश्य देखने को मिला, जिसका इंतजार हर वाइल्ड लाइफ प्रेमी करता है। तीन नन्हें लेपर्ड शावकों की एक साथ दुर्लभ साइटिंग ने उन्हें रोमांचित कर दिया। सफारी के जोन 1 और 2 के बीच स्थित पहाड़ी क्षेत्र में शावक एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते दिखाई दिए। रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हाल के दिनों में यहां सफारी के दौरान लेपर्ड के साथ-साथ अन्य वन्यजीवों की भी शानदार साइटिंग हो रही है।
वन्यजीव प्रेमी लोकेश यादव ने बताया कि सफारी में शावकों की झलक मिलते ही पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। मादा लेपर्ड फ्लोरा के तीनों बच्चे पहाड़ी पर अटखेलियां करते दिखाई दिए।

