जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित ऐतिहासिक परकोटा गणेश मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंदिर के महंत अमित शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा अर्पित की गई। इस अवसर पर 21 हजार मोदकों और दूर्वा से सजी भव्य झांकी श्रद्धालुओं को समर्पित की गई। मंदिर परिसर में गणपति नाम संकीर्तन भी हुआ। मंगलवार को गणपति का सिंजारा मनाया जाएगा। इस दिन महंत परिवार की ओर से भगवान को 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। महिलाएं एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर उत्सव की खुशियां साझा करेंगी।
महिला मंडल की ओर से मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन एवं बधाई गान का विशेष आयोजन होगा। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रात: काल भगवान गणपति का पंचामृत एवं फ लों के रसों से अभिषेक होगा। इसके बाद प्रथम पूज्य को सोने के वर्क का चोला धारण कराया जाएगा। इसी दिन मंदिर में छप्पन भोग और भव्य फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। स्थानीय भजन गायक भजनों के माध्यम से गणपति बप्पा का गुणगान करेंगे। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर को विशेष रूप से फूलों, बंदरवाल और झंड़ों से सजाया गया है।
तीनों दिन रात तक धार्मिक अनुष्ठान, झांकियां और भजन संध्याएं आयोजित होंगी।
