दौसा में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

दौसा। सदर थानान्तर्गत दौसा-लालसर मार्ग पर गुरुवार को हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व समझाईश के बाद जाम खुलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भांडारेज से गुजर रहे दौसा-लालसर मार्ग स्थित ढाणी बाग पर लोडिंग टेंपू और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार परिवार के साथ गोठड़ा से दौसा की ओर जा रहे थे।

लोडिंग टेंपू के तेज गति में होने से उसका संतुलन बिगड़ गया था। जाम में फंसी दो एम्बुलेंस दुघर्टना की सूचना मिलते ही गांव गोठड़ा से सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और दौसा लालसर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया गया। सड़क जाम के कारण करीब एक किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई। जाम में दो एम्बुलेंस भी फंस गई, जिसको पुलिस व ग्रामीणों ने रास्ता देकर निकाली गई। घायल यश योगी को जयपुर रैफर किया गया। सदर थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि बाइक सवार महेंद्र कुमार योगी, नारंगी देवी, शिवानी की मृत्यु हो गई।

गंभीर घायल यश योगी को इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया। सीटी सीओ रवि शर्मा ने बताया कि मृतक के आश्रितों को राज्य सरकार के नियमानुसार हर संभव सहायता के प्रयास किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version