टमाटर और प्याज की चटनी रेसिपी

टमाटर और प्याज की चटनी रेसिपी – टमाटर और प्याज की चटनी दक्षिण भारतीय डोसा और इडली के साथ परोसने के लिए एक दम सही है। इसमें टमाटर और प्याज को लहसुन, नारियल, सूखी लाल मिर्च और दाल के साथ पकाया गया है और फिर उसे मिक्सी में पीस कर ऊपर से कड़ी पत्ते और राई (सरसों के बीज) का तड़का लगाया गया है। तो आईये आज हम इस रेसिपी का पालन करके यह चटनी बनाना सीखते हैं।

Share This Article
Exit mobile version