तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात में बाधा, समय सारणी प्रभावित

जयपुर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड पर जांलधर-चिहेरू स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या एस-70 पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस कार्य के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो 14 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग जलंधर सिटी, कपूरथलां, लोहिंया खास, फिरोजपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग परिवर्तन के कारण फगवाडा, लुधियाना, जगराओं, मोगा व तलवंडी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

Share This Article
Exit mobile version