भारत के साथ ट्रंप के रिश्तों में आया बड़ा बदलाव

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों में चल रही तनातनी के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को विशेष बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा दोस्त कहा। ट्रंप ने अपने पहले दिए गए बयान से 12 घंटे में ही पलटते हुए व्हाइट हाउस में कहा कि वह और मोदी हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वह महान प्रधानमंत्री हैं। ट्रंप ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उनकी मोदी के साथ अच्छी बनती हैं।

हालांकि, उन्होंने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी भी जताई। मोदी ने ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे ट्रंप के मूल्यांकन की सराहना करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच एक सकारात्मक और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है। ट्रंप ने इससे पहले चीन में मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात के बाद कहा था कि लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है, लेकिन बाद में उन्होंने भारत के साथ रिश्तों को अहम बताया।

ट्रंप के इस बयान और मोदी की सकारात्मक प्रतिक्रिया से टैरिफ मुद्दे के समाधान की उम्मीद बढ़ गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है और उम्मीद जताई कि ये संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।

Share This Article
Exit mobile version