भोपाल। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने भोपाल के करोंद से आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी अदनान को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ दिल्ली के सादिक नगर से भी एक संदिग्ध आतंकवादी को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट करने की साजिश का आरोप है। पुलिस के अनुसार, अदनान को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उसका निशाना दिल्ली था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान बरामद हुआ है।
ये लोग ऐसे स्थानों की तलाश में थे, जहां जमीन खरीदकर अपनी गतिविधियों का केंद्र बना सकें, साथ ही हथियार बनाने के लिए धन भी इकट्ठा कर सकें।
