जान जोखिम में डाल कर मालगाड़ी पर स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार

Sabal SIngh Bhati
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा, 23 जून ()। ग्रेटर नोएडा से सामने आए एक वीडियो में दो युवक मालगाड़ी रेल के ऊपर खड़े होकर और अपने मसल्स दिखाते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे। ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की और इन्हे गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी जा रही है लेकिन युवक अपने जान की परवाह किये बगैर जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जारचा क्षेत्रांतर्गत वायरल हुए वीडियो में दो युवक मालगाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं। उस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना जारचा पुलिस और आरपीएफ द्वारा स्टंट कर रहे दोनो युवकों – रिंकू (22 वर्ष) व प्रिंस (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गौतमबुद्ध के रहने वाले हैं।

वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है। उसी मालगाड़ी पर दो युवक ट्रेन के डिब्बों के ऊपर खड़े हुए हैं और उन लड़कों के ऊपर हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। लेकिन अपनी जान की फिकर ना करते हुए इन लोगो द्वारा स्टंट किया जा रहा है। युवक ट्रेन पर खड़े होकर अपने मसल्स दिखा रहे हैं।

युवकों के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को डाला गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

टी/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version