उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग से ट्रेनों का संचालन प्रभावित

जयपुर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इससे इस ब्लॉक में संचालित ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस दौरान छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और सोगरिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेंगी।

बीकानेर-साई नगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन, जो 11 अक्टूबर को बीकानेर से चलेगी, भगत की कोठी (जोधपुर)-बिलासपुर ट्रेन, जो 11 अक्टूबर को भगत की कोठी से चलेगी, और बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन, जो 12 और 14 अक्टूबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, ये सभी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-गुडला-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल होकर चलेंगी और सोगरिया स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव करेंगी।

इसी प्रकार, साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन, जो 12 अक्टूबर को साईनगर शिर्डी से चलेगी, बिलासपुर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन, जो 13 और 14 अक्टूबर को बिलासपुर से चलेगी, और बिलासपुर-बीकानेर ट्रेन, जो 11 अक्टूबर को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी, ये ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-गुडला-सवाईमाधोपुर होकर चलेंगी और सोगरिया स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव करेंगी।

Share This Article
Exit mobile version