अंब्रेला एक्ट – कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाएगा

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोचिंग संस्थाओं को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद सरकार राज्य में अंब्रेला एक्ट को लाने का काम कर रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है. राजस्थान में कोचिंग संस्थानों द्वारा फीस में मनमानी, सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमी एवं बच्चों में बढ़ते तनाव के कारण आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुये सरकार राज्य में अंब्रेला एक्ट लागू करने जा रही है.

विधानसभा चुनाव से पहले लागू कराया जा सकता है अंब्रेला एक्ट

कोचिंग संस्थानों द्वारा राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने और कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर सरकार गंभीर है. इसलिए सरकार यह कानून बनाने जा रही है. कानून का प्रारूप तैयार करने के लिए सरकार ने 12 जुलाई 2019 को 24 सदस्यीय समिति का गठन किया था. समिति के सदस्यों में शिक्षाविद्, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, चिकित्सक एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता आदि शामिल हैं. निहारिका टाइम्स के सूत्रों के अनुसार सरकार चुनाव से पहले अंब्रेला एक्ट को लागू किया जाएगा.

अंब्रेला एक्ट लागू करने के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने संकेत दिए

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी द्वारा कानून की मांग पर राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने संकेत दिए. राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री कानून आएगा. मगर इस कानून को लाने से पहले इस कानून के ड्राफ्ट को बनाने के लिए राजस्थान की सरकार ने साल 2019 में ही 24 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया था.

इस कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार कानून का ड्राफ्ट तैयार करवा लिया है जिस पर लगातार काम किया जा रहा है. हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए बयान के बाद यह तय हो गया है कि जल्द ही कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए राजस्थान सरकार शीघ्र ही कानून बनाएगी.

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version