सरकारी और निजी स्कूलों की एक समान यूनिफॉर्म होगी, टीचरों के लिए भी होगी तय

कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अब शिक्षा विभाग का शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। इसके साथ सरकारी व निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म अब एक ही होगी। उसमें टाई की कोई जगह नहीं होगी। एक अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू होने पर बच्चों को समय पर किताबें मिल जाएंगी। उन्हें गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ने का समय मिल जाएगा। अभी तक शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू होता था। यह बात उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी में सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही।

दिलावर ने बताया कि हमने तय किया है कि आगे चलकर हम टीचरों की यूनिफॉर्म भी तय करने वाले हैं। अध्यापकों का भी आईडी कार्ड होगा। सभी विद्यार्थियों के लिए भी परिचय पत्र अनिवार्य लागू किया जाएगा। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत पर उपस्थित तो हाजिरी मान्य : दिलावर ने कहा कि अब स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालय में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत होगा। पंचायती राज, शिक्षा व संस्कृत विभाग के ऑफिस अब राष्ट्रीय गान से चालू होंगे और राष्ट्रीय गीत से ऑफिस बंद होगा। राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत में मौजूद होने पर ही उपस्थित मानी जाएगी।

स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी उनके माता-पिता को होनी चाहिए। माता-पिता को पता होना चाहिए उनका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं। विद्यार्थियों के स्कूल नहीं पहुंचने पर उसकी सूचना अभिभावकों को मिलेगी। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। हमने इसकी तैयारी कर ली है। जल्द ही व्यवस्था को शुरू करने वाले हैं।

Share This Article
Exit mobile version