सरदार पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन

जयपुर। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को यूनिटी मार्च 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च सुबह सात बजे महात्मा गांधी सर्किल से प्रारंभ होकर अमर जवान ज्योति तक जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भाग लेंगे। यूनिटी मार्च का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई।

सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करती हुई कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा कि बैठक में आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Share This Article
Exit mobile version