जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान पक्ष विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। राजस्थान में नहरों के जहरीले पानी, स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच भाजपा विधायकों ने भी राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। इस हंगामे के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बेशर्मों की सरकार वाली टिप्पणी पर वन मंत्री संजय शर्मा उत्तेजित होकर अपनी बांहे चढ़ाते हुए जूली की तरफ बढ़े तो संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और मंत्री अविनाश गहलोत ने उन्हें रोका।
रोकने के दौरान शर्मा के कपड़े फट गए। लगातार हंगामा के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। शून्य काल में कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने झालावाड़ स्कूल हादसे का मामला उठाया। इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के हंगामा और नारेबाजी के बीच भाजपा विधायक भी राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी महिला विरोधी राहुल गांधी के नारे लगाए अन्य भाजपा विधायकों के भी नारेबाजी करने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले प्रश्न काल में पंजाब से राजस्थान की नहरों में आने वाले जहरीले पानी का मुद्दा उठा। फिर स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट भी किया।