शहरी सेवा शिविरों से लोगों के सपने हुए साकार, विधायक ने दी मदद

जयपुर। आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए शहरी सेवा शिविरों में लोगों के वर्षों के सपने पूरे होते दिख रहे हैं। शिविरों में सबसे अधिक खुशी लोगों को उनके आवास के पट्टे मिलने पर हो रही है। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सिविल लाइन जोन में आने वाले वार्ड 46 से 49 तक के निवासियों के लिए केशव नगर सामुदायिक केन्द्र में शिविर लगाया गया। सोडाला निवासी कमला देवी को लंबे समय से अटके मकान का पट्टा मिला तो आवेदक के साथ ही परिजनों के भी चेहरे खिले।

शिविर में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने लोगों को पट्टा वितरण करने के साथ ही उनसे संवाद भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि शिविरों में किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह सीधा उनसे मिल सकते हैं, उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। निगम हैरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने कहा कि शिविर में 1322 लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर के अंबाबाड़ी सर्किल स्थित विद्याधर नगर जोन कार्यालय में वार्ड संख्या 24, 26, 27, 36 से 42 का शिविर आयोजित किया गया। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ.

गौरव सैनी ने बताया कि शिविर के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जा रहा है। शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत गोविंद ने अपने मकान पट्टे के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद कुछ ही समय में उन्हें मकान का पट्टा बनाकर प्रदान किया गया। जेडीए में 106 आवेदनों का किया निस्तारण : जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में आयोजित शिविरों में मौके पर प्राप्त 106 आवेदनों का निस्तारण किया गया।

जेडीए आयुक्त आनन्दी ने बताया कि शिविरों के माध्यम से अंत्योदय की संकल्पना को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जोन 5 में 7 पट्टे, 3 नाम हस्तांतरण, 2 उपविभाजन/पुनर्गठन, जोन 6 में 6 पट्टे, 1 नाम हस्तांतरण, 3 उपविभाजन/पुनर्गठन एवं जोन 12 के शिविर में 83 पट्टे और 1 नाम हस्तांतरण के प्रकरणों का निसतारण किया गया।

आज यहां लगेगा शिविर : निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 135, 136, 137, 140, 141, 143, 144, 145 व 146 का शिविर सामुदायिक केन्द्र 80 फीट रोड महेश नगर में आयोजित किया जाएगा। जेडीए के जोन 5, 6 और 12 का शिविर जेडीए कार्यालय स्थित नागरिक सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। निगम हैरिटेज के वार्ड 85 से 89 तक शिविर संजय बाजार सामुदायिक केन्द्र व वार्ड 10 से 12 का शिविर परशुराम द्वारा में आयोजित किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version