मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वैष्णव समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर वैष्णव, स्वामी, बैरागी एवं साद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सामाजिक उत्थान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि समाज सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधियों से संवाद को सकारात्मक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे संवाद जारी रखने की इच्छा जताई।

Share This Article
Exit mobile version