जयपुर। पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाकर शहर में आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 400 पुलिसकर्मियों की 75 टीमों ने 250 से अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि गुलाबी नगरी को अपराध मुक्त करने का लक्ष्य रखा है, जिसका यह ऑपरेशन हिस्सा है। बदमाशों पर इस तरह की कार्रवाई से उनका नेटवर्क टूटता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचित करें।
स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन राहुल प्रकाश के अनुसार ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शहरभर में दबिश देकर हार्डकोर अपराधियों सहित आर्म्स एक्ट, स्थायी वारंटी और अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है। ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

