भाजपा सरकार की वोट चोरी पर युवा कांग्रेस की सख्त कार्रवाई

जयपुर। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने मोदी सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर अवैध वोटर्स को ढूंढेंगे और वोट चोरी की सच्चाई उजागर करेंगे। चिब ने शुक्रवार को पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में लोग मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से परेशान हैं और भाजपा सरकार को उनकी परेशानी से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने जब इनकी वोट चोरी का भंडाफोड़ किया तो लोगों को पता चला कि ये तो वोट चोरी कर सरकार बनाने में यकीन रखते हैं।

हमारे युवा कांग्रेस के साथी हर बूथ पर जाकर अवैध वोटर्स और गलत तरीके से जोड़े गए नामों को तलाश कर सामने लाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जल्दी ही सभी 52 हजार बूथों पर हम ऐसे आंकड़े खंगालकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। खासकर उन लोकसभा सीटों पर, जंहा कांग्रेस प्रत्याशी मामूली अंतर से हारे थे।

Share This Article
Exit mobile version