आमेर में तेज बारिश से रामबाग में पानी भर गया

जयपुर। शहर में तेज बरसात के बाद आमेर महल के सामने मावठा और आमेर सागर ओवर फ्लो हो गए। आमेर के रामबाग में पानी भर गया, दूसरी ओर सागर से पानी खेड़ा गेट होते हुए बाहर की ओर बहता रहा। सोमवार रात सागर से बाहर आए मगरमच्छ की खोजबीन मंगलवार को भी जारी रही। इस बीच अफवाहों का दौर चला कि वन विभाग की टीम इसे रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले गई। मगरमच्छ के बाहर निकलने की सूचना पर वनरक्षक शिव किशोर, प्रहलाद चौधरी सहित वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

रेंजर रघुवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि एक मगरमच्छ पानी के साथ बहकर बाहर आ गया, तो दूसरे की सागर में मौजूदगी देखी गई। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। आमेर रोड पर आया कछुआ इस बीच आमेर रोड पर कछुआ दिखाई देने से वाहन चालकों की भीड़ लग गई। वे गाड़ी रोककर इसके वीडियो बनाने लगे। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

Share This Article
Exit mobile version