राजस्थान में बर्फबारी का असर, सर्दी बढ़ी

जयपुर। देश के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। बर्फबारी के कारण प्रदेश में इस बार सर्दी भी जल्दी आ गई है। कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया। राज्य में कई शहर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के प्रमुख शहर शिमला, जम्मू, कटरा, मसूरी से भी ज्यादा ठंडे हैं। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन इसी तरह की सर्दी रहने का अनुमान है।

विभाग ने सीकर में चार दिन और टोंक में एक दिन कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा सर्दी सीकर के पास फतेहपुर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 7.5 और नागौर 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, फतेहपुर, टोंक के एरिया में मंगलवार सुबह-शाम हल्की शीतलहर का प्रभाव रहा। वहीं सुबह-शाम तेज सर्दी और हल्की सर्द हवाओं से लोगों को दिन में तेज धूप से राहत मिल रही है। दिन में अब धूप सुहानी हो गई।

Share This Article
Exit mobile version