जयपुर। जेकेके में चल रही नजर फोटो एग्जीबिशन के दूसरे दिन सोमवार को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पर ज्ञानवर्धक सेशन आयोजित किया गया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स और विजिटर्स के साथ संवाद कर जानकारी साझा की। इसके अतिरिक्त एग्जीबिशन के दौरान पोएट्री सेशन नजर-ए-मजलिस का भी आयोजन किया गया। दूसरे दिन कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि स्टूडेंट्स विशेष रूप से एग्जीबिशन में प्रदर्शित पुराने और दुर्लभ कैमरों को देखने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनके इतिहास व तकनीक के बारे में जानकारी जुटाने में उत्साहित हैं।