पालघर में मतदाता सूची में महिला का नाम छह बार दर्ज

By Sabal SIngh Bhati - Editor

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला का नाम मतदाता सूची में छह बार दर्ज होने की घटना सामने आई है। चुनाव अधिकारी ने नियमों के अनुसार सभी डुप्लिकेट नाम हटा दिए हैं। महिला का नाम सुषमा संजय गुप्ता है और वह नालासोपारा इलाके में रहती हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि उनका नाम नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कई जगहों पर पाया गया। जांच के दौरान पता चला कि यह समस्या ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई थी। सुषमा ने जनवरी 2024 में फॉर्म संख्या छह भरकर ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन कराया था।

लेकिन जब उन्हें जल्दी से ईपीआईसी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) नहीं मिला, तो उन्होंने दोबारा फॉर्म संख्या छह भर दिया। इस वजह से उनके नाम की छह बार इंट्री बन गईं। इस मामले में चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इन छह में से पांच एंट्री डुप्लिकेट थीं। अब सभी डुप्लिकेट इंट्री हटा दी गई हैं और मतदाता सूची में केवल एक ही नाम रह गया है। डॉ.

इंदु रानी जाखड़, जिला चुनाव अधिकारी, पालघर ने कहा कि मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे भविष्य में डुप्लिकेट नामों की कड़ी जांच करें और नियम के अनुसार फॉर्म संख्या सात भरकर डुप्लिकेट इंट्री को हटाएं। राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद से ही विपक्ष मतदाता सूची में अनियमितता के गंभीर आरोप लगा रहा है। वहीं पालघर जिले में इस तरह का मामला सामने आने के बाद राज्य चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version