मुंबई। भारत ने इतिहास रचते हुए रविवार, 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई। फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की नायिकाएं रहीं शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा।
शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेलते हुए शानदार आगाज किया और बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने सुने लुस और मारिजान कैप जैसी अनुभवी बल्लेबाजों को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी टीम को झटका दिया। शेफाली महिला विश्व कप फाइनल में अर्धशतक और दो विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दबाव भरे मिडिल ओवर्स में 58 गेंदों पर 58 रन की जिम्मेदार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए पांच विकेट चटकाए।
उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवार्ट (101) को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने नए युग की शुरुआत कर दी है, जहां पहचान सुंदरता नहीं, बल्कि प्रदर्शन से तय होगी।

