महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में वसूली का मामला, प्राचार्य ने बीटीयू को भेजा जवाब

2 Min Read

अजमेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर(बीटीयू) के संघटक कॉलेज माखुपुरा स्थित राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में नियम विरुद्ध हुए पे-रेक्टिफिकेशन का लाभ लेने वाले उप कुलसचिव पुष्पेन्द्र कुमार सिंह और सहायक कुलसचिव शिवपाल यादव पर अन्य मामलों में भी लाखों रुपए की वसूली बकाया है, जिसे अब तक वसूल नहीं किया जा सका हैं। अशैक्षणिक कार्मिकों ने डीआर सिंह पर विभिन्न मामलों में किए गए भ्रष्टाचार की बीटीयू को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। इसमें डीआर द्वारा पांच से हॉस्टल मैस का टेण्डर जारी नहीं करने, छात्राओं से प्राप्त हॉस्टल शुल्क जमा नहीं कराने सहित अन्य शिकायत की थी।

इसमें बताया गया कि वर्ष 2019 से 2024 तक हॉस्टल मद में प्राप्त आय-व्यय को लेखा-शाखा द्वारा वार्षिक बजट में नहीं दिखाया गया हैं। कॉलेज द्वारा वर्ष 2024 तक सीए से ऑडिट करवाई गई हैं। वर्ष 2024 तक बीटेक द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं व अध्ययन पूर्ण कर चुकी छात्राओं की कुल 35 लाख 67 हजार 650 रुपए शुल्क तथा छात्रावास में निवासरत छात्राओं से 65 लाख 47 हजर 780 रुपए बकाया चल रहे थे जिसे प्राचार्य के प्रयासों से लगभग रिकवरी की जा चुकी हैं, शेष जारी हैं।

जबकि वर्ष 2019-20 में अब्दुल मोहित के नाम पर पानी टेंकर के बिलों का 65 हजार 160 रुपए की राशि वसूल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा 5 साल से हॉस्टल मैस टेण्डर नहीं किया गया और वर्ष 2022 से 10 मार्च 2025 तक संचालित स्टेशनरी व कैंटीन से संबंधित कोई भी राशि जमा नहीं कराई गई। तीन साल अवकाश पर, उठा लिया वेतन। इधर कॉलेज के सहायक कुलसचिव शिवपाल यादव तीन साल के लिए उच्च अध्ययन अवकाश पर रहने के बावजूद नियमित मासिक वेतन भी उठाते रहे।

मामले का खुलासा होने के बाद रिकवरी के आदेश भी हो गए, लेकिन रिकवरी अब तक नहीं हो सकी। रिकवरी देय वेतनमान में से ही करने के आदेश किए गए थे।

Share This Article