योगी सरकार का नया आदेश: यूपी में मदरसों की जानकारी एटीएस को देनी होगी

By Sabal SIngh Bhati - Editor

लखनऊ। दिल्ली के लाल किला कार ब्लास्ट हादसे के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन दोनों सतर्क हो गए हैं ताकि भविष्य में ऐसा भीषण हादसा न हो सके। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अब से सभी मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों और मौलानाओं की सभी आवश्यक जानकारी एटीएस कार्यालय में जमा करनी होगी।

इसके अलावा, जो छात्र विदेशों में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी और उनके परिवार की सभी जरूरी जानकारी भी वहां जमा करनी होगी। दिल्ली बम धमाके के बाद यूपी सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए मदरसों की सभी जानकारी एटीएस कार्यालय में जमा करवाने का निर्देश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का नाम, पता, फोन नंबर, माता-पिता का नाम आदि एटीएस कार्यालय में जमा करना होगा। इस आदेश को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से एक सर्कुलर भी जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह फैसला राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसमें केवल बच्चों और उनके परिवार से संबंधित डेटा ही सुरक्षित नहीं किया जाएगा, बल्कि इससे किसी भी संस्थान में समय पर किसी भी ऐसी गतिविधि की पहचान भी हो सकेगी।

Share This Article
Exit mobile version