युवक ने शराब पर मां से बहस के बाद आत्महत्या की

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शनि मंदिर के समीप सरस्वतीनगर के अंदर से होकर जाने वाले रास्ते पर स्थित पवित्र आंगन कॉलोनी में अरविंद भार्गव (35) के परिजन शाम को अपने जानकारों और रिश्तेदारों के घर गये थे। वे जब रात 10 बजे लौटकर आये, तो अरविंद फंदे पर लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने शोर मचाया, तो आस पास के लोग आये और अरविंद को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अरविंद की अपनी मां से शराबखोरी को लेकर बहस हुई थी.

Share This Article
Exit mobile version