विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित

IANS
1 Min Read

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दरअसल, विपक्षी दलों ने महंगाई, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, गुजरात में जहरीली शराब की त्रासदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही दिन के लिए सूचीबद्ध प्रस्ताव और रिपोर्ट पेश की गई।

इसके बाद जैसे ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने चर्चा के लिए प्राप्त नोटिसों को पढ़ना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

जब विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी बंद नहीं की तो सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

आठ विपक्षी सदस्यों ने जीएसटी दर वृद्धि, महंगाई दर, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, गुजरात शराब त्रासदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया।

आईएएनएस

पीके/एसजीके

Share This Article