बर्मिघम, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और बॉक्सर शिव थापा ने शुक्रवार को यहां बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में मजबूत शुरूआत करते हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
रेड कॉर्नर से खेलते हुए प्रतियोगिता के शुरुआती दिन प्रदर्शन पर एकमात्र भारतीय मुक्केबाज शिव ने शानदार शुरूआत की और अपने विरोधियों को बिना कोई मौका दिए बेहतरीन जीत हासिल की।
अनुभवी शिव ने तीन राउंड में से प्रत्येक की शुरूआत में मुक्कों की झड़ी लगा दी और सभी पांच कोर्टसाइड जजों द्वारा विजेता के रूप में स्कोर अर्जित किया। पांच जजों ने मुकाबले के लिए उन्हें 30-26, 30-25, 30-28, 30-36, 30-26 और 30-23 का स्कोर दिया।
भारत ने आठ पुरुष और चार महिला मुक्केबाजों सहित 12 सदस्यीय एक मजबूत टीम बनाई है।
पूर्व एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता शिव अपने डिवीजन में पाकिस्तान के राष्ट्रीय चैंपियन सुलेमान बलूच पर हावी थे।
शिवा अब राउंड ऑफ 16 मैच में रविवार (31 जुलाई) को स्कॉटलैंड के रीज लंच से भिड़ेंगे।
आईएएनएस
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।