पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Sabal Singh Bhati
1 Min Read

नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा परिवार के बड़े विचारकों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि गरीबों की सेवा पर उनका जोर और अंत्योदय, उन्हें हमेशा प्रेरित करता रहता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अंत्योदय और गरीबों की सेवा पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता है। उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी व्यापक रूप से याद किया जाता है।

आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

Share This Article