मप्र कांग्रेस की मांग : राजनीतिक द्वेष की कार्रवाईयों की जांच के लिए समिति बने

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

भोपाल, 18 दिसंबर ()। मध्यप्रदेश में राजनीतिक द्वेष के चलते राजनीतिक दलों से जुड़े व्यक्तियों पर झूठे एवं गंभीर अपराधिक प्रकरण दायर करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दोनों नेताओं ने कहा है कि इस समय प्रदेश के कई जिलों में राजनीतिक कार्यकर्ताओं या उनके परिवार से जुड़े हुए व्यक्तियों के साथ द्वेषपूर्ण रूप से गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। विषेष तौर पर दतिया, टीकमगढ़ और सागर जिलों में निवासरत अनसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीब व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हो रहे हैं।

दोनों नेताओं ने पत्र में लिखा है कि पूरे प्रदेश के कई जिलों के कार्यकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर अधिवक्ताओं की एक समिति गठित की गई एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा इन क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद आरोपों की प्रथमदृष्टया पुष्टि हुई है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झूठे अपराधिक मामलों की निष्पक्ष जांच कराने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर भाजपा, कांग्रेस एवं अन्य दलों से जुड़े विधायकों को सदस्य मनोनीत कर जांच कराई जाएं और इस समिति का कार्यकाल आगामी चार माह निर्धारित किया जाए। इसके साथ राजनीतिक द्वेष की भावना से दर्ज समस्त गंभीर राजनीतिक अपराधिक प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, ताकि दोषी व्यक्तियों, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।

दोनों नेताओं ने इस बात का भरोसा जताया है कि बिना किसी राग-द्वेष के कांग्रेस और मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में दर्ज हुए सभी मामलों की जांच कराकर प्रदेश की जनता के साथ न्याय करेंगे।

एसएनपी/एसजीके

Share This Article