बिहार के बरौनी स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने 27 कछुए जब्त किए

Sabal Singh Bhati
1 Min Read

पटना, 29 दिसम्बर ()। बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन पर गोड्डा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 27 कछुए जब्त किए हैं।

जीआरपी को बरौनी जंक्शन पर यात्रियों के सामान की औचक जांच के दौरान ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक बैग में रखे 27 कछुए मिले। हालांकि, जीआरपी की टीम आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई क्योंकि वह कछुओं को छोड़कर भागने में कामयाब हो गए थे।

जीआरपी अधिकारियों को शक है कि कछुओं की तस्करी आसनसोल से आगे विदेशों में की जा रही थी। भारत में कछुए बड़ी संख्या में हैं और विदेशों में इनकी भारी मांग है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में कछुओं की तस्करी हो रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि कछुओं की हड्डियों और मांस का इस्तेमाल दवाओं को बनाने में किया जाता है। कछुओं का जीवन आमतौर पर बहुत लंबा होता है और पुराने कछुओं की काला बाजार में बहुत मांग है।

एफजेड/एएनएम

Share This Article