हरियाणा जा रही रिश्तेदारों की कार का भयानक हादसा, तीन की मौत

Tina Chouhan

जयपुर। जयपुर में महिला एएसआई के शव को लेकर हरियाणा जा रहे रिश्तेदारों की कार शुक्रवार तड़के रोहतक में हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में जयपुर एसीबी में तैनात चालक कांस्टेबल के बेटे, भांजे और चचेरी बहन की मौत हो गई। हादसे में कांस्टेबल की पत्नी को गंभीर घायल अवस्था में रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार में फंसे मिले तीनों शवों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) में तैनात एएसआई रिश्तेदार महिला की मौत होने पर उसका शव लेकर सभी जयपुर से रवाना हुए थे। पुलिस ने बताया कि सोनीपत के जागसी निवासी सचिन (27), कीर्ति (24), कृष्णा (61) पत्नी रामधन निवासी भागखेड़ा जींद की मौत हो गई। एसीबी में तैनात कॉन्स्टेबल दलबीर की पत्नी का गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक सचिन ने कुछ दिनों पहले ही वेटरनरी डॉक्टर के पद पर पाली में जोइन किया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को जब्त किया है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस नींद की झपकी आने से हादसा होना मान रही है। एटीएस एएसआई का शव लेकर लौट रहे थे गांव। पुलिस के अनुसार एंटी टेररिस्ट स्क्वाड तैनात एएसआई जोगिंदर कौर की हॉस्पिटल में गुरुवार को मौत हो गई थी। करीब तीन-चार दिन पहले जोगिंदर कौर का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। हरियाणा से उनका बेटा कीर्ति परिवार सदस्यों के साथ मां जोगिंदर का शव लेने जयपुर आया था। हॉस्पिटल से शव को एम्बुलेंस में लेकर गुरुवार रात रवाना हो गए। पीछे-पीछे परिवार के सदस्य भी कार में बैठकर जयपुर से गांव जाने के लिए रवाना हो गए।

फ्लाईओवर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार। फ्लाईओवर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार टकरा गई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर रोहतक की महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार की विंडो काटकर उसमें फंसे चारों लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से गंभीर हालत में तुरंत चारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कार सवार सचिन, कीर्ति और कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article