बालोतरा: वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोपरि प्राथमिकता मानकर कार्य कर रही है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जेरला स्थित अवैध 74 औद्योगिक इकाइयों का विद्युत कनेक्शन काटकर आगामी 15 दिनों में बंद करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।