कोरोना को लेकर बाड़मेर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद- सीमएचओ डॉ गजराज

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
कोविड को लेकर बाड़मेर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद- सीमएचओ डॉ गजराज

बाड़मेर देश व प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नये केस आने के बाद कोरोना बीमारी को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं की जांच के लिये मंगलवार को बाड़मेर में माँक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को जांचा।

बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन करने हेतु मॉक ड्रिल की गई।

गौरतलब है की बाड़मेर में कोरोना के नये केस आने के बाद कोरोना बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का विभागीय अधिकारियों ने मेडिकल कोलेज, जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल सहित समस्त सीएचसी व पीएचसी पर मॉकड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास के संसाधनों का जायजा लिया।

जिले के सभी बीसीएमओ ने भी अपने अधीन आने वाले चिकित्सा संस्थानों की विजिट कर व्यवस्थाएं परखी। मॉक ड्रिल में सामान्य जानकारी, उपलब्ध बेड, मानव संसाधन, एंबुलेंस सुविधा, जांच सुविधाएं, दवाई उपलब्धता, उपकरण एवं तकनीकी सुविधाएं आदि बिंदुओं की जांच करते हुए विभागीय कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर, सीएम्एचओ एवं अधीक्षक ने मेडिकल कोलेज अस्पताल की विजिट कर माँक ड्रिल के दौरान व्यवस्थाएं परखी।

बाड़मेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article