बाड़मेर के लाल दक्ष भास्कर का स्कूल्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया निशानेबाजी में हुआ चयन

Kheem Singh Bhati
1 Min Read
बाड़मेर के लाल दक्ष भास्कर का स्कूल्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया निशानेबाजी में हुआ चयन

बाड़मेर।  जिले की बाटाडू तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिंजोनी मेघवालो की ढाणी, खींपसर का खिलाड़ी  दक्ष भास्कर पुत्र  कृष्ण कुमार भास्कर का अंडर 14 स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया निशानेबाज़ी के लिए चयन हुआ है।

कोच मेहाराम गोदारा ने बताया कि दक्ष भास्कर पिछले दो साल से निशानेबाजी की  तैयारी में जुटा था। एसजीएफआई की ओर से अंडर-14 राइफल व एयर पिस्टल के लिए आबू रोड सिरोही में हुए ट्रायल में हिस्सा लेकर दक्ष भास्कर का अंडर-14 छात्र वर्ग पिस्टल में  चयन हुआ है।

दक्ष राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिंजोनी मेघवालो की ढाणी, खिंपसर बाटाडू में कक्षा आठवीं में अध्यनरत हैं। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक इंद्रा राम भादू ने बताया कि बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं।

पिछड़े तबके से बिलोंग करने वाले दक्ष भास्कर ने अपनी मेहनत और द्रोणाचार्य की प्रेरण से यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक  हरचंद राम पंवार, विद्यालय स्टाफ और ग्रामीण जनों ने दक्ष भास्कर की सफ़लता पर बधाई देते हुए शुभाकामनाएं दी।

बाड़मेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

 

Share This Article