जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) मुख्यालय पहुंचे। दोनों नेताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बरकतुल्लाह खान की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बरकतुल्लाह खान के योगदान और उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व को याद किया। गहलोत ने कहा कि बरकतुल्लाह खान ने अल्प समय में ही प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई और जनसेवा को सर्वोपरि रखा। वहीं, टीकाराम जूली ने उन्हें राजस्थान की राजनीति का आदर्श व्यक्तित्व बताया।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बरकतुल्लाह खान की विचारधारा और कार्यशैली आज भी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देती है।