2023-24 सत्र से अब 40 मैचों का होगा बीबीएल

Jaswant singh
1 Min Read

मेलबोर्न, 12 मई ()। ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग को छोटा करने का निर्णय किया है। अब बीबीएल में 56 मुकाबलों के बजाय कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे हर टीम अब सिर्फ़ 10 मैच खेलेगी। बीबीएल में यह नया प्रावधान इसी गर्मियों से जोड़ा जाएगा।

लीग मैचों के अलावा फाइनल सीरीज को भी छोटा किया जाएगा। पांच के बजाय अब चार टीम ही फाइनल सीरीज में प्रवेश करेंगी। हालांकि इसकी रूपरेखा अभी तक तय नहीं की गई है।

फिलहाल बीबीएल की तारीखों का ऐलान होना बाकी है लेकिन टूर्नामेंट के छोटा होने से अब यह क्रिसमस की स्कूल की छुट्टियों की अवधि में खेला जा सकेगा। इससे अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों के ज्यादातर मुकाबलों में हिस्सा लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, एक छोटे टूर्नामेंट से हम क्लब और प्रशंसकों के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य में सफल हो सकेंगे। एक लीग के तौर पर हम हमेशा से ही इस बात की ओर ध्यान दे रहे हैं कि हम कैसे नई चीजें कर सकते हैं और खुद को विकसित कर सकते हैं।

आरआर

Share This Article