भामाशाह ने स्मार्ट टीवी भेंट कर राजकीय विद्यालय में बनाया स्मार्ट कक्ष

Kheem Singh Bhati
1 Min Read

जोधपुर / सेतरावा।  कलाऊ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयासरा में भामाशाह भोमाराम हुड्डा व स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने एक-एक एंड्राइड टीवी भेंट की जिससे विद्यालय में दो स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए।

इस अवसर पर भामाशाहों का मान सम्मान किया गया तथा देचू सीबीईओ घेवरराम ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग डिजिटल युग है और इससे विद्यार्थी सहायक सामग्री के रूप में ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।

इस दौरान एसीबीईओ मोहनलाल, आरपी खेतसिंह व सहीराम विश्नोई ने भी संबोधित किया। पीईईओ गंगाराम चौधरी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों ने भी भामाशाह बनकर प्रशंसनीय कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी राम ने भामाशाहों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सवाईराम, सरपंच रमेश भाकर, युवा नेता संजय रोशन शर्मा, पत्रकार पंकज चौधरी, किसान संघ के फौजाराम हुड्डा, अध्यापक दीपचंद पालीवाल, हीरारामभादू, महिपाल बिश्नोई, अशोक कुमार, नरेश कुमार व ग्रामीण श्री कस्तूराराम, रूपाराम, कोशलाराम, शे ईषाराम, भोमाराम, टीकूराम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संजय कुमार शर्मा

Share This Article